Tuesday, July 28, 2015

ऐसे करवाएं स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में अपना अटका काम


यदि आपका स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में आपका कोई काम अटका हुआ है और बार बार शाखा के चक्कर लगाने पर भी वह नहीं हो पा रहा है तो, अपनाएं ये आसान तरीका|

आपको सिर्फ इतना करना है कि बैंक में रजिस्टर किये अपने मोबाइल नंबर से एक एस.एम्.एस. भेजना है,

अपने मोबाइल के सन्देश में जाकर, अंग्रेजी में UNHAPPY लिखकर 8008202020 पर भेज देना है|

 उसके बाद बैंक के अधिकारी आपको स्वयं फोन करके आपकी समस्या को सुलझाने के लिए कार्य करेंगे |

कैसे इन्टरनेट पर मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी हासिल करें

यदि आप जानना चाहते है कि मतदाता सूची में आपका नाम कहाँ है, आपका "वोटर पहचान पत्र क्रमांक" क्या है इत्यादि, तो अब ये आप आसानी से कर सकते है |
 इसके लिए आप "राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल" की निम्न वेबसाइट पर जाएँ:
http://electoralsearch.in/
इस वेबसाइट पर जाते ही आपको अपना नाम मतदाता सूची में खोजने के लिए निम्न विकल्प उपलब्ध होंगे, जैसे

  1. पूरा नाम
  2. जन्म तिथि 
  3. पिता / पति का नाम
  4. लिंग 
  5. राज्य
  6. जिला-निर्वाचन क्षेत्र