Tuesday, July 28, 2015

ऐसे करवाएं स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में अपना अटका काम


यदि आपका स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में आपका कोई काम अटका हुआ है और बार बार शाखा के चक्कर लगाने पर भी वह नहीं हो पा रहा है तो, अपनाएं ये आसान तरीका|

आपको सिर्फ इतना करना है कि बैंक में रजिस्टर किये अपने मोबाइल नंबर से एक एस.एम्.एस. भेजना है,

अपने मोबाइल के सन्देश में जाकर, अंग्रेजी में UNHAPPY लिखकर 8008202020 पर भेज देना है|

 उसके बाद बैंक के अधिकारी आपको स्वयं फोन करके आपकी समस्या को सुलझाने के लिए कार्य करेंगे |

कैसे इन्टरनेट पर मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी हासिल करें

यदि आप जानना चाहते है कि मतदाता सूची में आपका नाम कहाँ है, आपका "वोटर पहचान पत्र क्रमांक" क्या है इत्यादि, तो अब ये आप आसानी से कर सकते है |
 इसके लिए आप "राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल" की निम्न वेबसाइट पर जाएँ:
http://electoralsearch.in/
इस वेबसाइट पर जाते ही आपको अपना नाम मतदाता सूची में खोजने के लिए निम्न विकल्प उपलब्ध होंगे, जैसे

  1. पूरा नाम
  2. जन्म तिथि 
  3. पिता / पति का नाम
  4. लिंग 
  5. राज्य
  6. जिला-निर्वाचन क्षेत्र

Friday, June 26, 2015

Android Multi Tools V1.02b Free Download For Windows Xp/7/8/vista (32 Bit /64 Bit)

Android multi tools software full setup exe for android devices free download without waiting directly from its official servers. This software allow you to unlock your android phones pattern locks. If you forgot your android device pattern lock and you want to remove you phone pattern lock then this tool is most helpful for you. You can easily remove you android phone pattern lock by using this tool. just connect your android phone to this tool using Via USB cable. Android multi tools V1.02b full installer you can free download from its official website link.



Android multi tools software this update is released with many new and updated features. You are able to use this features after installing this tool on your PC. This is only and best tool for unlocking android pattern locks. So if you want to unlock your phone pattern then install Android multi tools software on your PC and unlock your phone locks simply. Click below link to start download pattern lock remover software now.

Android multi tools v1.02b unlock all android devices pattern lock (Micromax, Samsung, Lg, Lenovo, Sony Xperia, Karbon Etc.). You just need to connect your Android phone to this tool using a USB data cable.

Download Android Multi Tools 0.2b Here

How To Root Yu Yureka By Flashing SuperSU

The files which are require to flash recoveries are different for kitkat and lollipop. However, to flash SuperSu zip on your device, you need to follow the same steps.

  • Copy the SuperSu file from the rooting kit to the root directory of your phone’s internal memory.
  • Power off your phone.
  • Now boot into recovery mode by pressing Volume Up + Volume Down + Power buttons simultaneously. You will see something like this.
twrp-yu-yureka
  • Now tap on ‘Install’.
  • Confirm that you are navigating in the internal storage of your device. Navigate to the place where you copied the SuperSU file. You can use the back buttons and ‘Up a level’ button to navigate.
TWRP-Recovery-Install-1-yureka
  • Tap on the file name and you will see something like this.
TWRP-Recovery-Confirm-Flash-Yu
  • Swipe to confirm flash. Now tap on reboot.
Hurray! All done! You have successfully rooted you Yu Yureka! You can check the root access by installing Root Checker app from the playstore.

Thursday, June 25, 2015

अब गूगल करेगा मदद आपके खोए फोन को ढूंढने में

अगर आप चाहते है कि आपका फोन कहीं खो जाए तो आप उसे आसानी से ढूंढ सके या फिर आपके किसी प्रियजन की सिथति जानना चाहते है तो इसमें आपका एड्राइड फोन और गूगल आपकी मदद कर सकते है ।



इसके लिए आपको जरुरत होगी उस एड्राइड फोन के गूगल लागिन आइ डी और पासवर्ड की ।

इस नयी सुविधा का नाम है Android Device Manager और ये नए अपडेट के साथ आपके मोबाइल फोन में सकि्रय हो जाता है
यहां आपको इसकी वेबसाइट

https://www.google.com/android/devicemanager

पर जाकर अपने फोन के गूगल आइ डी से लागिन करना होगा फिर इसमें आपको मुख्य रुप से 3 सुविधाएं मिलती है

1. Location:
इसमे आप जान सकते है कि आपका मोबाइल फोन वर्तमान में किस जगह पर है, पर इस सुविधा को सही तरीके से उपयोग करने के लिए जरुरी है कि आपके फोन पर इंटरनेट काम कर रहा हो और ज्यादा सटीक जानकारी के लिए GPS भी शुरु हो तो बेहतर रहेगा ।

2. Ring:
इससे आपके फोन की घंटी 5 मिनट या तब तक बजती रहेगी तब तक पावर बटन ना दबाया जाए, ये खोए या चोरी हुए फोन को प्राप्त करने में सहायक रहेगा ।

3. Erase Device:
अगर आप ऊपर बतायी सुविधाओ का उपयोग करने के बाद भी अपना फोन प्राप्त नही कर पाये ंतब ये सुविधा आपके काम आयेगी इससे आप अपने फोन को factory reset कर सकते है इससे जब भी आपका फोन इंटरनेट का उपयोग करेगा उसे factory reset कमांड मिल जायेगं  यानि अपने फोन का पूरा डाटा और सेटिंग्स मिटा सकतें है ।  और इसके लिए आपके फोन पर Google Settings में जाकर Allow Remote Factory Reset को एक्टीवेट करना जरुरी है । हां पर इससे आपके मेमोरी कार्ड का डाटा नही हटाया जा सकता


अब बात इस सुविधा को शुरु करने की तो ऊपर दिए तरीके यानि को एक्टीवेट करना ही बहुत से फोन में काफी है इसके अलावा

Settings पर Security में जाइये

यहां Device Administarators  पर जायें


फिर Android Device Manager को शुरु कर दीजिए


इसके अलावा Location Setting  में GPS  को शुरु करना भी जरुरी रहेगा ।



उम्मीद है ये जानकारी किसी मुशिकल समय में आपके काम आ सकेगी और आप इसका दुरुपयोग नही करेंगें ।

Monday, June 22, 2015

Computer & internet Tips Website










आप को ईन वेबसाइट से कई जानकारिया प्राप्त होगी और आप को कंप्यूटर और भी अच्छी  तरह चलाना आयेगा ! 

1.http://www.siwanrinku.blogspot.in/

 COMPUTER TIPS & TRICKS



2.http://www.hinditechguru.com/

You Welcome Computer Duniya


3.http://computerseekho.com




4.http://hinditech4u.blogspot.in






5.http://bhagatbpl.blogspot.in






6.http://printf-scanf.blogspot.in/
प्रिंटेफ-स्कैनेफ
इस ब्लोग में मैं सी, सीप्लसप्लस, जावास्क्रिप्ट, एचटीएमएल, पीएचपी आदि प्रोग्रामन भाषाओं के बारे में लिखूंगा, मुख्यरूप से छात्रोपयोगी दृष्टि से। बच्चे 9-10 से ही प्रोग्रामन भाषाएं सीखने लगते हैं, पर अभी हिंदी में सी आदि भाषाओं पर अच्छी पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं। इस ब्लोग के जरिए इसी कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

7.http://hindiinternet.blogspot.in
हिन्दी - इन्टरनेट : A POPULAR 
HINDI BLOG

8.http://www.9595472230.com/




9.
http://samidhafoundation.wordpress.com/










Saturday, June 20, 2015

Computer World (Hindi Website)










कंप्यूटर वर्ल्ड में आपको कंप्यूटर से जुडी साईट दे रहा हूँ  जिसमे आप कंप्यूटर की कई जानकारिया प्राप्त कर सकते हे और में उम्मीद करता हूँ की आप को ये वेबसाइट पसंद आयेगी 
1.http://computer-world4.blogspot.in




2.http://navjyotkumar1.blogspot.in






3.http://rahulserver.blogspot.in
       कंप्यूटर दर्पण 
यहाँ आपको कंप्यूटर से सम्बंधित तकनिकी 
जानकारियां देने की कोशिश करूँगा जितना मुझे पता है!
4.http://www.hindi2tech.com

Hindi Tech - तकनीक हिंदी में